कॉरपोरेट्स इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं : मदन बहल

  • 1:13
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2021
Adfactors PR के प्रबंध निदेशक मदन बहल ने #Justice4EveryChild टेलीथॉन में अपनी बात रखते हुए कहा, 'कॉर्पोरेट इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. अगर कॉरपोरेट्स एक साथ आने का फैसला करते हैं, तो वे कार्रवाई की सुनामी पैदा कर सकते हैं. अगर कॉरपोरेट सामूहिक रूप से एक साथ आते हैं और कहते हैं कि हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं, तो मुझे लगता है कि बच्चों से जुड़े मामलों में भारत जो हासिल कर सकता है वह वास्तव में उल्लेखनीय होगा.'

संबंधित वीडियो