दिल्ली में सिर्फ 3-4 दिन की ही वैक्सीन बची है: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से लॉकडाउन सफल रहा. हमने पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन बेड बढ़ाएं हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में टीकाकरण हो रहा है लोग बहुत खुश हैं और अच्छे से टीका लगवा रहे हैं. मैं अपने स्कूल स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर का धन्यवाद करना चाहता हूं जो टीकाकरण में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभी हम सवा लाख डोज़ रोज़ लगा रहे हैं, इसको 3 लाख रोज़ाना करने लक्ष्य है लेकिन बड़ी समस्या आ रही है वह वैक्सीन की. हमारे पास कुछ ही दिन की वैक्सीन बची है और यह समस्या देशव्यापी है.

संबंधित वीडियो