कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा कवच बनने वाली कोविशील्ड (Covishield) की वैक्सीन की 13 शहरों में डिलीवरी शुरू हो गई है.वैक्सीन (Covid Vaccine) तैयार करने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Serum CEO Adar Poonawala)ने कहा कि 1.1 करोड़ वैक्सीन की आपूर्ति हो चुकी है. सीरम को प्रारंभिक दौर में 5.6 करोड़ डोज देनी हैं. पूनावाला ने कहा कि जनवरी-फरवरी अंत तक बाकी की कोविड वैक्सीन सप्लाई हो जाएगी. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद निजी क्षेत्र में भी कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति हो सकती है. पूनावाला ने कहा कि शुरुआती 10 करोड़ के लिए करार हो गया है. उसके बाद कुछ दाम बढ़ सकते हैं. निजी क्षेत्र में 1000 रुपये इसकी कीमत हो सकती है. सीरम हर महीने 7-8 करोड़ खुराक तैयार करती है.