एक और कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) भारत पहुंच गई है. रूस (Russia) की वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) हैदराबाद पहुंच गई है. वैक्सीन की कमी होने के बाद सरकार ने स्पूतनिक वी को मंजूरी दी थी. रूस ने ट्वीट करके कहा है कि हमें मिलकर इस महामारी को हराना है. बहुत अहम समय पर कोरोना वायरस की वैक्सीन भारत पहुंची है. पूरे देश में कई राज्य यह कह रहे हैं कि वैक्सीन की कमी है जबकि 18 साल से ऊपर वालों के लिए भी अब टीकाकरण खुला हुआ है. वैक्सीनेशन को लेकर सवालात उठने शुरू हो गए थे.