केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को कोरोना वैक्सीन निशुल्क (Harshvardhan On Vaccine) देने को लेकर अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी. दिल्ली में टीकाकरण की तैयारियां का जायजा लेते वक्त हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली (Delhi) ही नहीं देश भर में वैक्सीन मुफ्त (Free Vaccine) लगेगी. हालांकि बाद में उन्होंने ट्ववीट कर कहा कि पहले चरण में डॉक्टरों, नर्सों समेत 3 करोड़ लोगों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा. बाकी लोगों को टीका देने से जुड़ी बातों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन (vaccination) को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए लोगों को किसी तरह की अफवाह में न पड़ने की सलाह दी. दिल्ली समेत देश भर के 100 से ज्यादा जिलों में टीकाकरण की तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को ड्राई रन किया गया.