भारत 2021 में कोरोना वायरस (Coronavirus) का एक समाधान लेकर आया है. खबरें हैं कि ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड (Covishield) और स्वदेशी भारत बायोटेक की कोवैक्सिन (Covaxin) के आपात इस्तेमाल को सरकारी पैनल ने हरी झंडी देते हुए ड्रग कंट्रोलर को सिफारिश भेज दी है. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS Dr. Randeep Guleria) ने कहा कि आपात इस्तेमाल के तहत इन टीकों पर आगे शोध और सुधार चलता रहेगा, ताकि इसे और प्रभावी बनाया जा सके. दोनों टीकों को सशर्त मंजूरी के साथ वैक्सीन के प्रभाव पर नजर रहेगी अगर किसी एक वैक्सीन की प्रभावशीलता कम होती है तो दूसरे का इस्तेमाल बढ़ाया जा सके. सरकार चाहती है कि वैक्सीन ऐसी हो जो वायरस के सभी म्यूटेशन (Covid Vaccine Mutation) पर कारगर हो. ऐसे में एक वैक्सीन दूसरे के लिए बैकअप का काम कर सकती है. इन दोनों वैक्सीन का ट्रायल भारत में हुआ है, ऐसे में देश में कोई विशेष दुष्प्रभाव का भी खतरा नहीं है.