कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन वैक्सीन की कमी की शिकायतें भी आ रही हैं. खासकर महाराष्ट्र की अगर बात की जाए. महाराष्ट्र कोरोना के मामलों में सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है. मरीजों की तादाद बढ़ रही है. अस्पतालों में जगह कम है. खासकर मुंबई की हालत पहले ही नाजुक नजर आ रही है. इस बीच मुंबई के अस्पतालों से वैक्सीन की कमी की खबरें भी आने लगी है. मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में पहली डोज लेने आए कई मरीजों को मना कर दिया गया, ताकि जिन्हें पहली डोज दी गई है, उन्हें दूसरी डोज मिल सके.
Advertisement
Advertisement