भारत में 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है. अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. टीका लगाने वाले राज्यों में लक्षद्वीप सबसे आगे है. हरियाणा, ओडिशा और कर्नाटक में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने दिल्ली, महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों को वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने को कहा है.