शिवड़ी स्लम माइक्रो मैनेजमेंट ने धारावी में कोरोना की गति को यूं रोका

  • 9:27
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2021
साल 2020 में धारावी के कोरोना मैनेजमेंट मॉडल को सराहा गया था, लेकिन अब साल भर बाद 2021 में शिवड़ी का वार्ड नंबर 206 में कोरोना माइक्रो मैनेजमेंट कारगर साबित हो रहा है. इलाके के नगरसेवक सचिन पड़वल का दावा है कि पिछले साल इस वार्ड में जहां 50 के करीब कोरोना पॉजिटिव के केस आते थे, वहीं इस बार सिर्फ 8 से 10 केस आ रहे हैं.

संबंधित वीडियो