ICMR की देखरेख में कोरोना संक्रमण का पता लगाने वाली RT-PCR टेस्ट किट तैयार की गई है, जो पूरी तरह से देसी तकनीक और देसी सामग्री से बनी है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह किट सटीक और दो घंटे से कम वक्त में नतीजे देगी. बाजार में जो RT-PCR टेस्ट किट दी जा रही है, वो रिपोर्ट देने में 3-4 घंटे का वक्त लेती है और महंगी भी है.