इन दिनों R Naught को लेकर चर्चा शुरू हुई है. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि आर नॉट या R Factor क्या होता है? सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख और एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर जुगुल किशोर ने कहा कि महामारी के दौरान R नॉट हमेशा एक चिंता का विषय होता है. R नॉट तीन चीजों पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल "R Naught" को लेकर ज़्यादा चिंता की बात नहीं, पर नज़र रखना जरूरी है. डॉक्टर जुगुल किशोर से हमारे सहयोगी परिमल कुमार की बातचीत...