राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि जिन राज्यों ने कोरोनावायरस को गंभीरता से लिया है वहां स्थिति ज्यादा बिगड़ी नहीं है. उन्होंने बताया कि हमने 5 करोड़ लोगों की स्क्रिनिंग की है. राजस्थान में जिस भी जगह पर कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं वहां 2 किलोमीटर की रेंज में कर्फ्यू लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कई देशों से आए लोगों की वजह से यह फैला, अब इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.