भारत में पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में कोरोना वायरस के 80,834 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 3303 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. कोरोना के नए मामले पिछले 71 दिनों में सबसे कम हैं. 10 लाख से अधिक एक्टिव केस रह गए हैं. लगातार छठे दिन संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे है.