अमेरिका में दो डोज़ के बाद मास्क पहनना ज़रूरी नहीं, ज्यादा जानकारी दे रही हैं अंजलि इस्टवाल

  • 4:40
  • प्रकाशित: अप्रैल 28, 2021
अमेरिका (US) मे आउटडोर में यदि कम लोग हैं तो आपको मास्क (Mask) पहनने की जरूरत नहीं है, यदि आप वैक्सीनेटेड (Vaccinated) हैं. यह सीडीसी की तरफ से कहा गया है जो कि उनका एक संस्थान है और जो यह तय करता है कि क्या कोविड एप्रोप्रिएटेड विहेवियर है. ऐसे में यह एक अच्छी खबर है कि अगर ज्यादा से ज्यादा पापुलेशन वैक्सीनेटेड होती जाती है तो इसका मतलब यह होगा ज्यादा से ज्यादा आपकी जिंदगी सामान्य की तरफ बढ़ती जाएगी. और यही वजह है कि हम सभी को कह रहे हैं कि हमारे देश में भी वैक्सीन लगाएं ताकि यहां पर भी महामारी को रोका जा सके.

संबंधित वीडियो