2020 में जब कोरोनावायरस के मामले सामने आए थे, तो हमने वायरस का एक अलग प्रकार देखा था लेकिन दूसरी लहर में कोरोना की नई फॉर्म देखने को मिल रही है. भारत में इस समय UK स्ट्रेन आ गया है, एक साउथ अफ्रीकन वेरिएंट है, एक ब्राजील का वेरिएंट है और एक जो बहुत ही गंभीर है, वो है डबल म्यूटेशन.