देश में कोरोनावायरस के मामले 68 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. करीब 10 लाख एक्टिव केस हैं. कई मेडिकल फर्म्स कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटी हैं. कोरोना को लेकर अफवाहों का दौर भी जारी है. इन अफवाहों से आपको बचाने के लिए हम एक खास शो लेकर आए हैं. अपोलो अस्पताल के डॉक्टर सुरनजीत चटर्जी ने मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का उत्पादन महंगा होगा.