दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केजरीवाल सरकार का मानना है कि राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है, एहतियातन केंद्र सरकार भी दिल्ली की मदद को आगे आई है. वहीं केजरीवाल सरकार ने नियमों में सख्ती शुरू कर दी है. मसलन दिल्ली में अब मास्क न पहनने वालों पर 2000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना से बचाव को एक्शन कड़े लिए जाएंगे लेकिन लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.