देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. सिर्फ मुंबई में ही कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 412 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने NDTV के साथ खास बातचीत में कहा, 'मुंबई इंटरनेशनल सिटी है, फाइनेंस कैपिटल है और यहां कई स्लम्स भी हैं. कोरोना के ज्यादातर मामले स्लम से ही सामने आ रहे हैं और इसमें हमने जो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं, उसमें अच्छा काम हो रहा है लेकिन कॉम्पलेक्सिटी है.'