5 महीने की बच्ची के संग ट्रक की मदद से गांव जा रही महिला, ट्रेन में नहीं मिली जगह

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और उसके बचाव में लागू लॉकडाउन के बीच लोगों के अपने गांवों की तरफ जाने का सिलसिला जारी है. पैदल और साइकिलों के बाद अब लोग ट्रकों में भरकर जा रहे हैं. बंद ट्रक के भीतर बच्चों और महिलाएं भी शामिल हैं. मुंबई-नासिक रोड पर एक ऐसे ही ट्रक का जायजा लिया सोहित राकेश मिश्र ने.

संबंधित वीडियो