घरों में काम करने वाली महिलाएं मुश्किल में

जो महिलाएं कल तक आपके घर में खाना बनाने में मदद करती थीं या हाथ बंटाती थीं आज वो मदद मांग रही हैं. मुंबई में करीब 3 लाख हाउस हेल्प या काम करने वाली महिलाओं पर संकट है. शहर का लॉकडाउन इतना पेचीदा है कि हाउसिंग सोसायटी को समझ नहीं आ रहा क्या करना है. इजा़जत दें या नहीं. हाउसिंग सोसायटी के संगठनों ने सरकार से सफाई मांगी है.

संबंधित वीडियो