कोरोनावायरस पर काबू करने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. आज लॉकडाउन 3.0 का पहला दिन है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 मई से 17 मई तक जारी रहने वाले 'लॉकडाउन 3.0' को लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी किए. सोमवार से दिल्ली में आंशिक रूप से लॉकडाउन खोला जा रहा है. सभी सरकारी दफ्तर खोलने जा रहे हैं. प्राइवेट दफ्तर केवल 33 प्रतिशत कर्मचारी काम करेंगे. हवाई यात्रा और रेल यात्रा बंद रहेगी. दिल्ली के अंदर और दिल्ली से बाहर जाने वाली बसें नहीं चलेंगी. शराब, पान, गुटखा, तंबाकू बेचने वाली दुकानों को खोलने की अनुमति है बशर्ते वे स्टैंडअलोन हों.