दुनियाभार में जारी कोरोना संकट के बीच सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने की प्रक्रिया की शुरुआत करेगी. इसके लिए सरकार 7 मई से चरणबद्ध तरीके से विदेश में फंसे लोगों को वापस लाएगी. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 'यात्रा की व्यवस्था हवाई जहाजों और नौसेना के जहाजों के द्वारा की जाएगी. इसे लेकर मानक संचालन प्रोटोकॉल तैयार की गई है. विदेश मंत्रालय के दूतावास और उच्चायोग ऐसे व्यथित भारतीयों की सूची तैयार कर रहे हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को खुद पैसा देना होगा.