दिल्ली में लॉकडाउन (Delhi Lockdown) को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने इसके बारे ट्वीट किया, लेकिन इसके लिए सहमति पहले ही बन गई थी. अभी तक 3 मई को सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन था लेकिन अब 10 मई को सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस बात की जानकारी दी. दरअसल लॉकडाउन के दौरान जो रिपोर्ट हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) केसों के आंकड़े हैं वह यह बता रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान भी जो पॉजिटिविटी रेट है वह 33 फीसदी के आसपास बना हुआ है. यानी कि टेस्ट कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है. रोज कोरोना के 24-25 हजार मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. इस समय करीब एक लाख एक्टिव केस हैं.