कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि भारत में 2 करोड़ टेस्ट हुए हैं. पिछले सप्ताह की पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत थी. ऐसे में कुल संख्या के आधार पर भारत की पॉजिटिविटी रेट 8.89 प्रतिशत है. 28 राज्य ऐसे हैं जो प्रतिदिन 140/मिलियन प्रतिदिन टेस्ट कर रहे हैं. देश में अभी 5 लाख 86 हजार एक्टिव केस हैं. लॉकडाउन के बाद मृत्यु दर अभी सबसे कम 2.10 प्रतिशत है. COVID से होने वाली मौतों में 68 प्रतिशत पुरुष और 32 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.