ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैलते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब अर्ध-शहरी, ग्रामीण और आदिवासी इलाकों के लिए अलग से नई गाइडलाइन्स जारी की है. नई गाइडलाइन्स में ग्रामीण इलाकों में ILI (INFLUNZA LIKE ILLNESS) और SARI (SEVERE RESPIRATORY INFECTION) के मरीजों की निगरानी पर जोर दिया गया है. गाइडलाइन्स के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में कम्युनिटी हेल्थ अफसर या ANM, मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर (पुरुष) नोडल पर्सन होंगे और उन्हें आशा कार्यकर्ता सहयोग करेंगी.