दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अफवाहें भी फैल रही हैं. कोरोना से जुड़ी खबरों में क्या सच है और क्या झूठ, इसके बारे में बताने के लिए NDTV एक खास कार्यक्रम लेकर आया है. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के विशेषज्ञों से हम कोरोना का सच जानते हैं. आज WHO की वायरस विशेषज्ञ डॉक्टर कांता सुब्बाराव और नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य वीके पॉल हमारे खास मेहमान हैं. बता दें कि दुनियाभर की कई हस्तियां भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, ब्राजील के पीएम जैर बोलसनेरो, पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा, देश के गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित समेत कई दिग्गज नेता वायरस की चपेट में आ चुके हैं.