कोरोना का असर (Corona crisis) लोगों के रोजगार (Unemployment) और जेब पर भी पड़ा है. एक सर्व के मुताबिक, कोरोना का असर 66 फीसदी लोगों की जेब पर पड़ा है. 28 फीसदी के वेतन में कटौती (Salary Cut) की गई. जबकि 17 फीसदी लोग बेरोजगार हुए हैं. प्रजा फाउंडेशन (Praja Foundation) ने यह सर्वे किया है. नौकरी न मिलने से परेशान तमाम लोग छोटा-मोटा धंधा करने में लगे हुए हैं. सबसे ज्यादा प्रभाव निम्न वर्ग के लोगों पर पड़ा है. 23 फीसदी लॉकडाउन के दौरान शहर छोड़कर चले गए थे.