देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 20 दिनों में बुधवार को सबसे ज्यादा मामले सामने आए. पचास प्रतिशत मामले केरल से और 30 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र और उत्तर-पूर्व के राज्यों से आए. दूसरी लहर के दौरान रोज चार लाख से एक लाख मामले तक आने में 37 दिन लगे थे लेकिन अब 51 दिनों से रोज के आंकड़े 40 हजार के आसपास थम से गए हैं.