जापान के योकोहामा बंदरगाह पर रोक कर रखे गए लग्ज़री क्रूज़ लाइनर के यात्री और चालक दल के सदस्य पांच फरवरी से परेशान हैं. इस जहाज़ में कई लोगों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है और आज ही डायमंड एक्सप्रेस नाम के इस क्रूज़ लाइनर के कैप्टेन ने एलान शकिया कि 66 लोगों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. कल तक इसमें 71 लोगों के कोरोनावायरस से पीड़ित होने की ख़बर थी और नई जानकारी के बाद जहाज़ में अब 137 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इस जहाज़ के चालक दल में शामिल एक भारतीय सदस्य के मुताबिक जहाज़ में 160 भारतीय हैं. बिनय कुमार सरकार नाम का ये शेफ़ इससे पहले सोशल मीडिया पर भारत सरकार से मदद की अपील कर चुका है. इस व्यक्ति ने NDTV को बताया कि कोरोना वायरस की वजह से जहाज़ में लोग काफ़ी परेशान और बेचैन हैं.