यूपी में पंचायत चुनाव के बाद तेजी से फैल रहा कोरोना, मुजफ्फरनगर में कई मरीजों की मौत

यूपी में अब पंचायत चुनाव (UP Panchyat Election) के बाद कोरोना के मामले गांव-गांव से सामने आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि सांस फूलने से तमाम लोग मर रहे हैं, लेकिन टेस्टिंग न होने से कोरोनावायरस (UP Panchyat Election Corona Cases) की पु्ष्टि नहीं हो रही है. ऐसे ही वाकया मुजफ्फरनगर में दिख रहा है. यहां के बागोवाली गांव में एक हफ्ते में 5 मरीजों की मौत हो गई. ऐसे ही एक पीड़ित शरीफ ने कहा कि उनके दामाद को ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो गई. वो शुगर के मरीज भी थे, मुजफ्फरनगर, मेरठ से लेकर रुड़की तक वो 5-6 दिन घूमते रहे, लेकिन कहीं राहत नहीं मिली और बाद में उसने दम तोड़ दिया. ज्यादातर मरीजों को सांस की परेशानी सामने आ रही है.