यूपी में अब पंचायत चुनाव (UP Panchyat Election) के बाद कोरोना के मामले गांव-गांव से सामने आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि सांस फूलने से तमाम लोग मर रहे हैं, लेकिन टेस्टिंग न होने से कोरोनावायरस (UP Panchyat Election Corona Cases) की पु्ष्टि नहीं हो रही है. ऐसे ही वाकया मुजफ्फरनगर में दिख रहा है. यहां के बागोवाली गांव में एक हफ्ते में 5 मरीजों की मौत हो गई. ऐसे ही एक पीड़ित शरीफ ने कहा कि उनके दामाद को ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो गई. वो शुगर के मरीज भी थे, मुजफ्फरनगर, मेरठ से लेकर रुड़की तक वो 5-6 दिन घूमते रहे, लेकिन कहीं राहत नहीं मिली और बाद में उसने दम तोड़ दिया. ज्यादातर मरीजों को सांस की परेशानी सामने आ रही है.