मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भयावह हो चुकी है, कई जगहों पर रेमेडिसिवयर इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन तक की किल्लत है. डॉक्टर-नर्स संक्रमित होते जा रहे हैं. ऐसे में आप सोच रहे होंगे स्वास्थ्य मंत्री दिन रात मेहनत कर रहे होंगे, जी कर रहे हैं ... लेकिन दमोह के उपचुनाव में. उनके अपने विधानसभा क्षेत्र सांची के सरकारी अस्पताल में इतने अच्छे दिन हैं कि अस्पताल का माली कोरोना सैंपल ले रहा है वो भी बगैर पीपीई किट पहने. जब उनसे पूछा गया तो अस्पताल में बतौर माली कार्यरत हल्केराम ने कहा मैं परमानेंट नहीं हूं मैं पेड़ पौधौं का काम करता हूं, सैंपल ले रहा हूं लेकिन जब सारे कर्चमारी संक्रमित हो गये तो क्या कर सकते हैं.