देश में 172 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है.शुरुआत के 110 दिन यानि 30 जनवरी से 19 मई तक की बात करें तो तब तक पॉजिटिविटी रेट 4.89 प्रतिशत रही है. लेकिन 19 मई के बाद मामले लगातार बढ़ते चले गए. 19 मई को कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1 लाख एक हजार के पार थी. यह संख्या 3 जून को 2 लाख 7 हजार हो गई, 13 जून को 3 लाख 8 हजार के पार, 21 जून को 4 लाख 10 हजार के पार पहुंच गए. 20 जुलाई तक ये आंकड़ा 11 लाख के पार पहुंच गया.