केरल में 40 हजार से ज्यादा 'ब्रेकथू' ( टीका लगने के बाद संक्रमण) इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. Immunity Escape को बड़ी चिंता की वजह माना जा रहा है, इसके अलावा Reinfection (एक बार कोरोना होने के बाद दूसरी बार संक्रमण) भी कुछ ज़िलों में देखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रीइनफेक्शन (Reinfection) अपने आप में दुर्लभ है.