देश में जारी लॉकडाउन के बीच कई मुद्दों पर राज्यों की सरकारों के बीच भी टकराव की नौबत देखने को मिल रही है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को हरियाणा के उन लोगों के लिए रहने की व्यवस्था करनी चाहिए जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में काम कर रहे हैं और हर दिन आवाजाही करते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे लोग "कोरोना-वाहक बन गए हैं,". वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्यमंत्री का कहना है कि हरियाणा वालों को दिल्ली में काम करने से वो नहीं रोक सकते हैं.