देश में जारी लॉकडाउन में कई लोग ऐसे हैं जो अपने कम संशाधन में ही लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसे ही एक कहानी ओड़िशा से है, एक महिला हैं छाया रानी साहू. जिनके पास 8 एकड़ जमीन है जिस पर वो सब्जी उगाती है, और सभी सब्जियों को वो बांट आती हैं. ऐसे कई लोग हैं जो इस संकट मे देश और समाज के लिए काम कर रहे हैं.