कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलित किसानों (Farmers protest) पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन पर बैठे किसानों के बीच ज्यादातर लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि किसान कोरोना टेस्ट (Covid Test) कराने को तैयार नहीं है, जबकि दो पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए हैं. किसानों का कहना है कि कृषि कानून कोरोना से ज्यादा बड़ा खतरा हैं.