भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 83,883 नए केस सामने आए. इससे, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 83,883 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में आए कोरोना मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस दौरान, 1043 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. वहीं, देश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 67,376 पर पहुंच गया है.