मुंबई की लोकल ट्रेन भी आम लोगों के लिए खोल दी गई है. लेकिन इस बीच कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार बढ़ (Mumbai Corona Cases Spikes) गई है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बढ़ते मामलों की वजह स्ट्रेन है या ट्रेन. मुंबई में फरवरी के दौरान तीन दिन रोजाना औसतन 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि जनवरी में ये 400 के करीब थे. पूरे महाराष्ट्र में भी कोरोना केस दो हजार से बढ़कर औसतन तीन के करीब पहुंच गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों की निगरानी तेज कर दी गई है. बीकेसी कोविड जंबो सेंटर के डीन ने भी माना है कि मामूली इजाफा हुआ है.