विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना विस्फोट के कारणों को लेकर कहा कि भारत में COVID-19 का एक वेरिएंट बहुत अधिक संक्रामक हैय यह वैक्सीन से होने वाली प्रोटेक्शन को भी रोक सकता है.डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने चेताया है कि भारत में हम जो स्थिति देख रहे हैं वह संकेत देते हैं कि यह वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है. शनिवार को भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं. यह एक दिन में कोरोना से मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. हालांकि दिल्ली और मुंबई में केस घटने से थोड़ी राहत के संकेत हैं.