कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में 57,118 नए मामले आए हैं. यह एक दिन में कोरोना के यह सबसे ज्यादा मामले हैं. दिल्ली में कोरोना के मामले 1.36 के पार पहुंच गए लेकिन रिकवरी रेट सुधरकर 90 प्रतिशत पर पहुंच गया है. भारत में वैक्सीन ट्रायल शुरू हो गया है. 10 लोगों पर परीक्षण किया गया है. अब तक कोई विपरीत लक्षण नहीं मिला है. एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमारे आंकड़े बहुत ज्यादा लेकिन यह समझने की जरूरत है कि टेस्टिंग भी बढ़ी है. छोटे शहरों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, रणनीति बनाने की जरूरत है.