Women Army Officers को लेकर कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल की रिपोर्ट से विवाद, चिट्ठी में क्या?

  • 12:55
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2024

सेना में महिला अफ़सरों को लेकर एक अधिकारी की रिपोर्ट से विवाद शुरू हो गया है। कॉर्प्स कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव पुरी ने पांच पृष्ठों की एक चिट्ठी ईस्टर्न आर्मी कमांडर जनरल राम चंदर को भेजी है- जिसमें ये कह गया है कि महिला अफसरों की वजह से सेना में कई मुश्किलें हो रही हैं। चिट्ठी में कई मुद्दे खड़े किए गए हैं। इन हाउ, रिव्यू के तौर पर ये चिट्ठी एक फरवरी को लिखी गई है। इसमें ब्रह्मास्त्र कॉर्प्स की 8 महिला अफ़सरों के कामकाज का विश्लेषण कर नतीजे निकाले गए हैं.

 

संबंधित वीडियो