Indore News: Army Officer से लूट के सभी 6 आरोपी Arrested, Jungle में छिपे थे आरोपी, गांव वालों ने पुलिस को बताया

  • 5:30
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2024

Indore Army Officer Assault News: मध्य प्रदेश में इंदौर के जामगेट में ट्रेनी आर्मी ऑफिसर और उनकी महिला मित्रों के साथ लूटपाट और छेड़छाड़ की घटना में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है... अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है... दो दिन पहले गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित, संदीप और सचिन हैं... इन आरोपियों के पकड़े जाने का वीडियो वायरल हो रहा है जो इनके परिजनों ने ही बनाया था... बताया जा रहा है कि गांव के सरपंच और परिजनों की मदद से ये गिरफ्तारियां हुईं... पुलिस के मुताबिक ये आरोपी जंगल मे छिपे हुए थे... जिसकी जानकारी सरपंच और आरोपियों के परिजनों ने ही दी है...