Trainee Army Officers Robbed In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इंदौर (Indore) जिले में जाम गेट के पास मंगलवार रात एक सनसनीखेज घटना में दो ट्रेनी आर्मी अफसर और उनकी महिला मित्रों पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. लूटपाट की नीयत से आए बदमाशों ने आर्मी अफसरों के साथ मारपीट की और कथित तौर पर एक महिला के साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनमें से पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. मगर इससे देश में महिला सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं.