लखनऊ : 'लुलु' और लड़ाई, ये साजिश है किसको भायी?

  • 8:30
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2022
लखनऊ (Lucknow) के लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद जारी है. वैसे बता दें कि लुलु मॉल के कई ब्रांच दुनिया के अलग-अलग देशों में फैला हुए हैं. करीब 22 देशों में इसके ब्रांच फैले हुए हैं. हालांकि, लखनऊ स्थित मॉल में विवाद के बाद इस मामले ने सियासी रंग ले लिया है.