जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि विधायिका और न्यायपालिका के मध्य मतभेद होने चाहिए लेकिन मनभेद नहीं होने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जजों के फैसलों को जनता देख रही है. ऐसे में सवाल यह है कि यह विवाद कहा तक जाएगा?