दिल्ली के दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की भूमिका को लेकर लग रहे आरोपों पर विवाद जारी है. उन पर दंगाइयों का नेतृत्व करने और पड़ोस में रहने वाले एक आइबी कर्मी की हत्या का आरोप है. उनको हाल ही में गिरफ़्तार किया गया है. लेकिन हुसैन का कहना है कि वो दंगाई नहीं, दंगा पीड़ित हैं. उन्होंने पुलिस को कई बार मदद के लिए फोन किया. एनडीटीवी के पास ऐसे 5 फोन कॉल का ब्योरा है जो हुसैन ने पुलिस कंट्रोल रूम में और उस समय पुलिस अफसरों को किये. इनसे उनके आरोपों पर सवाल खड़े होते हैं. पुलिस भी मानती है कि ताहिर ने फोन किए थे और वो उनकी जांच कर रही है.