भारत के बाद नेपाल में भी आदिपुरुष को लेकर विवाद, काठमांडू और पोखरा में बैन की गई फिल्‍म 

आदिपुरुष को लेकर भारत के साथ नेपाल में भी विवाद खड़ा हो गया है. नेपाल की राजधानी काठमांडु और पोखरा में इस फिल्‍म को बैन कर दिया गया है. यह बैन इस फिल्‍म के एक डायलॉग को लेकर लगाया गया है, जिसमें सीता को भारत की बेटी कहा गया है. काठमांडु में किसी हिंदी फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग न हो सके इसके लिए सभी 17 सिनेमाहॉल पर पुलिस की तैनाती है. 
 

संबंधित वीडियो