Constitution Of India: कहां छापी गईं संविधान की पहली एक हज़ार प्रतियां? | NDTV Xplainer

  • 7:25
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2025

Constitution Of India: भारत का संविधान, जो दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है, उसे बनाने में दो साल ग्यारह महीने और 18 दिन लगे. 9 दिसंबर 1946 को ये प्रक्रिया शुरू हुई. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के सभापति रहे और संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन रहे डॉ बीआर अंबेडकर जिन्हें भारत के संविधान का निर्माता माना जाता है. जब संविधान सभा पहले पहल बैठी तो उसमें 389 सदस्य थे लेकिन आज़ादी के बाद ये संख्या घटकर 299 रह गई माउंटबेटन प्लान और पाकिस्तान के अलग होने के बाद उसमें शामिल हुए इलाकों के प्रतिनिधि इससे बाहर हो गए. कुल 165 दिन में ग्यारह सत्रों के दौरान संविधान के एक एक शब्द, क़ानून से जुड़े एक एक पहलू पर बारीकी से चर्चा हुई. इस दौरान हुई दिलचस्प बहसों को आज भी संसद से लेकर अदालतों और क्लासरूम्स तक याद किया जाता है. #

संबंधित वीडियो