सिर से जुड़े जग्गा और बलिया जटिल सर्जरी के बाद स्वस्थ, एम्स से हुए डिस्चार्ज

  • 2:56
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2019
2017 में सिर से जुड़े ओडिशा के दो भाई जग्गा और बलिया को करीब 45 घंटों की दो सर्जरी के बाद अलग करने में पूरी तरह से एम्स को कामयाबी मिली. दोनों की तबियत में सुधार के बाद दोनों भाइयों को ओडिशा भेजा जा रहा है. दुनिया में 50 साल में इस तरह की महज़ दर्जन भर ही सर्जरी हुई है और एम्स के लिए ये मौका पहला था.

संबंधित वीडियो