लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में पहले फेज की वोटिंग के बाद 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होनी है. चुनावी माहौल और जनता के मूड को भांपने के लिए NDTV इलेक्शन कार्निवल (NDTV Election Carnival) दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ का सफर तय कर चुका है. बुधवार को Election Carnival मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Seat) पहुंचा. एमपी में इस बार पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में वोटिंग हो रही है. बीजेपी के मजबूत गढ़ भोपाल में चौथे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इस बार भी मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच में है.